आज के समय में युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और हम अगर इसकी गहराई में जाए कि ऐसा क्यों है तो इसका सबसे बड़ा कारण कहीं ना कहीं शिक्षा है। हमें शिक्षा को इस तरह से संयोजित करना होगा ताकि हमारे युवा भविष्य में कम से कम उस शिक्षा के बलबूते पर अपनी आजीविका चला सकें ताकि उन्हें आगे चलकर बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े। अगर हम अपनी संस्कृति और वेदों की बात करें तो उस समय में युवाओं की प्रतिभा को देखकर उन को चुना जाता था ना कि आज के समय की तरह परीक्षा को लेकर। अगर हम युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार चुनेंगे तो वह काम पूरे मन से करेंगे ना कि यह सोच कर कि हमें 9:00 से 5:00 तक काम करना है। अब मुद्दा यह है कि यह सब कैसे ठीक हो आज के समय में उद्योगों का केंद्रीयकरण हो रहा है जैसे गुरुग्राम में आई.टी.सेक्टर का केंद्र बना हुआ है ऐसे और भी बहुत सारे उद्योग हैं तो सबसे पहले हमें इस केंद्रीकरण को तोड़ना होगा इससे हमें यह फायदा होगा कि जो आय असमानता बनी हुई है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वह कम होगी। अभी कोरोना काल के समय श्रमिक वर्ग का स्थानांतरण हो रहा है बहुत बड़ी संख्या में, जिससे ...
Global community is paying off heavy price because of COVID-19, almost whole world stands in complete lockdown to save the life’s of their people. What China did in early stage: - South China morning post, based on Chinese government data stated that, from November 17th onward 1 to 5 cases of corona virus reported daily. But Chinese government doesn’t issued warning for their own citizens, the first public warning was issued on 21st January 2020, means after 2 months and still Chinese government able to contained the virus in wuhan itself how? Million dollar question arise? CORONA And Chinese UNMASKED:- Parallel to this all foreign media reporters were banned by Chinese government, which means Chinese government doesn’t issued warning and safety advisory to the people because they deliberately wants, not introduce the world to COVID-19. To uphold their own propagandas and to maintain image of Chinese communist party, to be more specific they tried to safeg...