Skip to main content

देश का किसान और युवा कहा है?????

 आज के समय में युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और हम अगर इसकी गहराई में जाए कि ऐसा क्यों है तो इसका सबसे बड़ा कारण कहीं ना कहीं शिक्षा है। हमें शिक्षा को इस तरह से संयोजित करना होगा ताकि हमारे युवा भविष्य में कम से कम उस शिक्षा के बलबूते पर अपनी आजीविका चला सकें ताकि उन्हें आगे चलकर बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े। अगर हम अपनी संस्कृति और वेदों की बात करें तो उस समय में युवाओं की प्रतिभा को देखकर उन को चुना जाता था ना कि आज के समय की तरह परीक्षा को लेकर। अगर हम युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार चुनेंगे तो वह काम पूरे मन से करेंगे ना कि यह सोच कर कि हमें 9:00 से 5:00 तक काम करना है।

अब मुद्दा यह है कि यह सब कैसे ठीक हो आज के समय में उद्योगों का केंद्रीयकरण हो रहा है जैसे गुरुग्राम में आई.टी.सेक्टर का केंद्र बना हुआ है ऐसे और भी बहुत सारे उद्योग हैं तो सबसे पहले हमें इस केंद्रीकरण को तोड़ना होगा इससे हमें यह फायदा होगा कि जो आय असमानता बनी हुई है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वह कम होगी।

अभी कोरोना काल के समय श्रमिक वर्ग का स्थानांतरण हो रहा है बहुत बड़ी संख्या में, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों को भी श्रमिक वर्ग को भी। अगर थोड़ी देर के लिए इस मुद्दे को हम दूसरी तरफ रख दें तो हम सब जानते हैं कि हमारे देश में हर एक गांव के अंदर पंचायती जमीन है और उस पंचायती जमीन का मुख्य काम यह है कि उस जमीन को पंचायत किसानों को ठेके पर देती है और उससे पंचायत के पास पैसा आता है। जो पंचायत के लिए आमदनी का जरिया है पंचायत की जमीन का सही तरह से सदुपयोग नहीं हो रहा है अब हम उदाहरण के तौर पर गांव को लेते हैं और उसका अच्छी तरह से मानचित्रण करते हैं कि कहां पर कौन सी चीज की पैदावार अच्छी होती हैअगर हमारे पास इन सब चीजों का एक रिकॉर्ड होगा तो हम उसी के हिसाब से उन्हीं वस्तुओं के उद्योगों को गांव के आसपास लगा सकते हैंजिससे गांव में जो पैदावार हो रही है वह सीधे उन कृषि उद्योग में भेजा जाएगा उससे हमें दो लाभ होंगे।

एक तो किसानों की फसलों का सही दाम मिलेगा और दूसरी तरफ आसपास के युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार मिलेगा और जब लोग काम पंचायत के स्तर पर होगा तो जो महात्मा गांधी जी का सपना ग्रामीण विकास का था जिसको आगे चलकर एक बहुत बड़ा रूप दिया हमारे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कि ग्रामीण क्षेत्रों को इतना विकसित कर दिया जाए ताकि युवाओं को शहरी क्षेत्रों की तरफ ना जाना पड़े उस दिन हम सही मायने में सशक्त होगे।उद्योगों के स्थानांतरण से हमें दो फायदे होंगे पहला उद्योगों को लगाने की शुरुआत जमीनी स्तर से शुरू होगी जिससे लोगों का रुझान उद्यमवृति की तरफ बढ़ेगा और किसानों का जो कच्चा माल होगा वह लोगों को बाजारों में मिलेगा। इससे किसान और युवाओं के जो मुख्य मुद्दे हैं वह हल होने की पूरी पूरी संभावना है इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी।उद्योगों के स्थानांतरण से हमें दो फायदे होंगे पहला उद्योगों को लगाने की शुरुआत जमीनी स्तर से शुरू होगी जिससे लोगों का रुझान उद्यमवृति की तरफ बढ़ेगा और किसानों का जो कच्चा माल होगा वह लोगों को बाजारों में मिलेगा। इससे किसान और युवाओं के जो मुख्य मुद्दे हैं वह हल होने की पूरी पूरी संभावना है इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी।

Comments

Popular posts from this blog

ISIS and Radicalisation in india   “When a person irrationally sticks to the creeds of his scriptures too much it can turn even a great human being in to the worst version of himself “ Background of ISIS:- Origin of ISIS which is also called as Islamic state(IS) lies in Wahabi movement which was started in 19th century. Initially it was a kind of socio-religious movement. In 19th century there were many socio-religious movements. And we can broadly classified them as Reformist movement or revivalist movement. Reformist movement wanted certain reforms in the society like Aligarh movement etc. But when it comes to revivalist movement it is meant to revive     Like wahabi movement.  Historical underpinnings of wahabi movement: - Wahabi movement derived from wahab Ibn Arabi, so he was the person who brought this wahabi movement was to revive the Islam and Islam traditions as it was in the 7th century in Arab which was considered as purest form of Islam...
#Karun is my pen name  My first quote 

Humanity in danger

If we don’t end war, war will end us....... Right now our society is indulging in unethical matters which makes the situation of humanity in danger . As we all know regarding two recent major incidents, first in kathua and second in unnao. In both the cases cruality cross its limits. In Kathua, a girl child raped by some Hindu community people and then Hindu group protested against the victim since she belongs to Muslim community, is it humanity? Our moral and ethical value have came at this bottom level. Such kind of unethical incidents are happening in our society due to caste based division, that girl did not even knew about castism but because of our humanity status she has not got justice. In fact, India is a country where lawyers, whose duty is to provide justice to the public irrespective of the cast and gender, also support protest in favour of the accused. We all have hope and faith for justice to be made by lawyers and court but lawyers support such accused . How democra...